भरतपुर जिले के कारवाड़ी पीलूपुरा गांव में रविवार को गुर्जर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। करौली जिले से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग बसों और निजी वाहनों से महापंचायत स्थल की ओर रवाना हो गए हैं। महापंचायत का मुख्य उद्देश्य गुर्जर आंदोलन के दौरान शहीद हुए 372 लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी दिलाना है। साथ ही, उन्हें देवनारायण योजना का लाभ दिलाने और आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग भी की जाएगी। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर राज्यभर से समाज के लोग इस महापंचायत में शामिल हो रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। करौली के गुडला और आसपास के गांवों से सुबह से ही जत्थों के रूप में लोग पीलूपुरा की ओर निकल रहे हैं। युवाओं में इस महापंचायत को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।