बीकानेर| अप्रतिम इवेंट्स की ओर से आयोजित गुलदस्ता म्युजिक नाइट का आयोजन टाउन हॉल में किया गया। मुंबई की स्टेज सिंगर प्रेमलता के साथ अप्रतिम क्लब के सदस्यों ने युगल गीत गाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण अग्रवाल रहे। अध्यक्षता एनडी रंगा ने की। विशिष्ट अतिथि ममतासिंह, भारत प्रकाश श्रीमाली, सुशील कुमार यादव, मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री आदि रहे। कार्यक्रम का आगाज महिला व पुरुष सदस्यों ने “ऐ मालिक तेरे बंदे हम “सामूहिक प्रार्थना गाकर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply