Site icon Raj Daily News

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से मिले एक्टर सुरेन्द्र पाल:राजस्थान में फिल्म शूटिंग की संभावनाओं के साथ कला, संस्कृति के विकास पर की चर्चा

whatsapp image 2025 03 12 at 65516 pm 1741788019 rsMTpY
WhatsAppFacebookTwitterXShare

महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता सुरेंद्र पाल ने जयपुर में राजस्थान सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राजस्थानी अकादमी दिल्ली के यूथ अध्यक्ष प्रशांत शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान दोनों ने राजस्थान में फिल्म शूटिंग की संभावनाओं और कला, संस्कृति के विकास जैसे मुद्दों पर बात हुई। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने अभिनेता सुरेंद्र पाल और प्रशांत शर्मा का पटका पहनाकर अपने आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया। मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अनिल नीमरोट और निशांत शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सुरेंद्र पाल ने महाभारत के गुरु द्रोणाचार्य, शक्तिमान के किलविश और देवों के देव महादेव के दक्ष प्रजापति के रूप में अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इसके अलावा, उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। यह मुलाकात सिनेमा, समाज और संस्कृति से जुड़े विषयों पर चर्चा का महत्वपूर्ण अवसर साबित हुई।

WhatsAppFacebookTwitterXShare
Exit mobile version