1000520837 1738752343 SWcP07

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम आज बौंली दौरे पर रहे। मंत्री बेढम ने मित्रपुरा तहसील के घाटा नैनवाड़ी देव धाम पर आयोजित देवनारायण मेले में शिरकत की। मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर बने अस्थाई हेलीपैड पर मंत्री बेढम का भव्य स्वागत किया गया। गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों व क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने हेलीपैड पर मंत्री बेढम का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री बेढम को जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल ले जाया गया। मंत्री बोले, देवधाम के विकास की मांगों को बजट में शामिल कराएंगे देवनारायण ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय मेला महोत्सव में मंत्री जवाहर सिंह बेढम का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बेढम ने मेला महोत्सव जैसे कार्यक्रमों को सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग बताया। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने मंत्री बेढम के संबोधन से पूर्व बालिका छात्रावास, यात्री विश्राम गृह व मंदिर परिसर में रोप-वे बनाने की मांग की थी। जिस पर मंत्री बेढम ने संबोधन के दौरान कहा कि ट्रस्ट के पंच प्रतिनिधि की ओर से जो मांग पत्र दिया जाएगा ।उसे बजट में घोषित करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही मंत्री बेढम ने युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को समाप्त करने पर बल दिया। मंत्री बेढम ने सभी किशोर व युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र में कठोर मेहनत करने की भी अपील की। इस दौरान महामंडलेश्वर संत बालकानंद महाराज का भी भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बौंली प्रधान कृष्ण पोसवाल,खिरनी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रूप सिंह ढोई, पूर्व सरपंच जगदीश बिधूड़ी, ट्रस्ट के पदाधिकारी व क्षेत्रीय भाजपा नेता मौजूद रहे। इनपुट-आशीष मित्तल।

By

Leave a Reply