लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन उर्फ टोनी को शनिवार को कुचामन कोर्ट में पेश किया। आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली करवा दिया गया। किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। कोर्ट ने आरोपी को परबतसर जेल भेज दिया है। कोर्ट ने परबतसर जेल भेजा फिरौती मांगने के मुकदमा नंबर 401 में आदित्य जैन को एसीजेएम कोर्ट में मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र सिंह के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी की जमानत खारिज करके उसे परबतसर जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही फिरौती के ही मुकदमा संख्या 403 में गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस को सौंपा गया। इससे पहले कुचामन थाने में पहुंचने पर एएसपी नेमीचंद खारिया, डिप्टी एसपी अरविंद बिश्नोई और सीआई सतपाल सिंह ने गैंगस्टर आदित्य जैन उर्फ टोनी से पूछताछ की। इसके बाद जिला अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया। बता दें एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने शुक्रवार को दुबई (यूएई) से लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया था। कुचामन थाने में 4 मामले दर्ज है गैंगस्टर पर आदित्य जैन के खिलाफ कुचामन पुलिस थाने में चार मामले दर्ज है। जिसमें एक मामला दुष्कर्म और अपहरण का है। जिसमें पुलिस आरोपी के खिलाफ पूर्व में चालान पेश कर चुकी है। इसके अलावा चार माह पूर्व कुचामन के तीन अलग अलग व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण द्वारा करोड़ों रुपए की फिरौती के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसमें भी आरोपी आदित्य जैन आरोपी था। फिरौती मामले में कुचामन पुलिस पूर्व में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें तीन आरोपी फहीम, सोएब, सरफराज की जमानत हो चुकी है। वही आरोपी सफीक खान फिलहाल जेल में बंद है। आदित्य जैन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… शादीशुदा महिला से अफेयर से शुरू हुई…गैंगस्टर बनने की कहानी:लॉरेंस गैंग के लिए डिब्बा कॉलिंग करता था राजस्थान का आदित्य, दुबई से पकड़ा गया राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के बड़े गैंगस्टर आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया है। कुचामन सिटी के आदित्य की कहानी किसी फिल्म की पटकथा जैसी है। (पूरी खबर पढ़ें…) दुबई से जयपुर लाया गया लॉरेंस गैंग का बड़ा गैंगस्टर:राजस्थान पुलिस ने किया था गिरफ्तार, धमकी वाले कॉल्स का मास्टरमाइंड राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के बड़े नामों में शामिल आदित्य जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदित्य जैन उर्फ टोनी को टीम शुक्रवार (4 अप्रैल) सुबह 8 बजे दुबई से जयपुर लेकर पहुंची। (पूरी खबर पढ़ें)

By

Leave a Reply