पाली में शनिवार शाम को गेर के दौरान नाचने की बात को लेकर कुछ युवकों में कहासूनी हो गई जो झगड़े तक पहुंचे गई। मारपीट में एक महिला सहित 8 जने चोटिल हो गए। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूजे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी गई।
रानी SHO पन्नालाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में शनिवार शाम को होली को लेकर सावर्जनिक गैर का आयोजन किया गया। जिसमें नाचने की बात को लेकर कुछ युवकों में कहासूनी हो गई। जो मारपीट में बदल गई। इस घटना में दोनों पक्षों के आठ लोग चोटिल हुए। आरोप है कि बीच बचाव करने आई महिलाओं से भी मारपीट हुई। सूचना पर पुलि मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूजे के खिलाफ रानी थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
