घर में खाना बनाने के बाद गैस की टंकी में अचानक आग लग गई। महिला आग देखकर चिल्लाते हुए घर से बाहर भागकर जान बचाई। इस दौरान गैस की टंकी में ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास ढाणियों के लोग पहुंचे। लेकिन आग बुझा नहीं पाए। घटना बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना इलाके पूंजासर गांव शनिवार दोपहर की है। सूचना मिलने पर धनाऊ पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारी पहुंचे। आग से जीरा, कैश रुपए, अनाज, सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया- शनिवार को पूंजासर गांव निवासी नवाब खान पुत्र फतन खान के घर में दो महिलांए खाना बना रही थी। शेष परिवार के सदस्य खेत में काम रहे थे। खाना बनाने के बाद अचानक गैस की टंकी में आग लग गई। इससे महिला आग देखकर चिल्लाते हुए घर से बाहर की तरफ भागी। वहीं बाहर की तरफ खड़ी महिला भी उसके साथ भागकर अपनी जान बचाई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास की ढाणियों में रहने वाले लोग पहुंचे। लोगों ने रेत व पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक घर में बने तीन झोंपे जलकर राख हो गए। ग्रामीण का कहना है कि गैस की टंकी में ब्लास्ट की आवाज 1-2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इसके बाद हम लोग वहां से भागकर आए। लेकिन यहां पर फायर बिग्रेड नहीं होने से आग कंट्रोल नहीं हो पाई और सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें 22 कट्टे जीरा, 5 कट्टा बाजरी, सहित घरेलू सामान और कैश रुपए जलकर गए। धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम ने बताया- टेलीफोन के जरिए पूंजासर गांव में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आग पर कंट्रोल कर लिया है। किस प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से सामान, अनाज जल राख हो गया।