aabf5d97 d50e 4389 a9a0 66ed280bfb0e 1752591501 ayP9ee

हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने अपने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। मामला हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के चित्तौड़ भीलवाड़ा हाईवे का है, यहां इंडेन गैस के सिलेंडर से भरा एक ट्रक चित्तौड़ से भीलवाड़ा की ओर आ रहा था,इसी दौरान एक फैक्ट्री के सामने ट्रक ने अपने से आगे चल रही कार को टक्कर मार दी हादसे में कार बुरी तरह डैमेज हो गई,मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से कार सवार दोनों युवकों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया जहां डॉक्टर ने खेल मोहल्ला निवासी रेहान ( 19 ) पिता रफीक पठान के रूप में की गई ।हादसे में कार सवार घायल साबिर ( 26 ) पिता मोहम्मद असलम का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया और उनसे मिली रिपोर्ट के आधार पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Reply