सिटी रिपोर्टर | जवाहर कला केंद्र में सोमवार को समाज की एकता, वीरता और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित ‘वीर गोकुला जाट’ उत्सव के तहत नाटक का मंचन हुआ। इसमें वीर गोकुला जाट की शौर्यगाथा को जीवंत किया गया। यह आयोजन शुभ विचार संस्था और जाट जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जयपुर जिलाप्रमुख रमा चोपड़ा, महाराजा सूरजमल जाट फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, पूर्व जिला प्रमुख टोंक सत्यनारायण चौधरी, आरटीओ इंस्पेक्टर दिनेश सिंह फौजदार उपस्थित रहे। पहले सत्र में ‘हिंदू समाज की एकता और वीर गोकुला का शौर्य’ विषय पर संवाद हुआ। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान समय में जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज की एकता ही राष्ट्र की सुरक्षा की कुंजी है। दर्शकों को संवाद के दौरान मंच से प्रश्न पूछने का अवसर भी मिला, जिससे आयोजन और जीवंत बन गया। नाटक के बाद वीर गोकुला पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी हुआ। दूर-दराज के गांवों से भी लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे। जाट जागरण मंच के अध्यक्ष डॉ. मुकेश चौधरी ने कलाकारों व अतिथियों का अभिनंदन किया।