चूरू | मुख्य गोगामेड़ी धाम में मंगलवार को पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया ने पायलट जल मंदिर का शुभारंभ किया। महनसरिया ने कहा कि कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने हमेशा राजनीति के माध्यम से पीड़ित व जरूरतमंद लोगों की सेवा की है। ऐसे में उनके नाम से जल मंदिर शुरू किया है। इस मौके पर अरुण शर्मा, विमल सारस्वत, पंकज शर्मा, गोपाल शर्मा, श्रवण पूर्वा, किसन भाटी, भंवरलाल सैनी, नित्यानंद कुदाल, यूनस खोकर, ताराचंद बाठिया, मुंशी खान, किसनाराम बाबल, मोहन ट्रेलर आदि मौजूद रहे।
गोगामेड़ी धाम में जल मंदिर का उद्घाटन
