eb9df774 5160 496b 8093 84b50ec88cab1751434310776 1751440269 Xya73N

झालावाड़ में राष्ट्रीय गौ रक्षा कमांडो फोर्स ने गोचर भूमि मुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। भवानीमंडी क्षेत्र के पंचायत सुलिया स्थित वीर हनुमान मंदिर पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष पवन शर्मा मुख्य अतिथि रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष शर्मा ने जुलाई माह में कावड़ यात्रा निकालने की घोषणा की। इस दौरान जिला कलेक्टर को गोचर भूमि मुक्ति के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रशासन को 21 दिन का समय दिया जाएगा। यदि इस अवधि में चारागाह भूमि खाली नहीं कराई गई तो संगठन धरना प्रदर्शन करेगा। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। गोविंद गुर्जर को भवानीमंडी नगर अध्यक्ष बनाया गया। जगदीश मेघवाल को प्रभारी और राधेश्याम गुर्जर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। भैरुलाल गुर्जर को सुरक्षा प्रमुख और रोहित राठौर को नगर प्रचारक बनाया गया। पचपहाड़ तहसील में राजाराम गुर्जर को अध्यक्ष और सुनील को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सीताराम को तहसील मंत्री और राहुल गुर्जर को नगर संगठन मंत्री बनाया गया। सुलिया पंचायत में जसवंत गुर्जर अध्यक्ष, विशाल प्रजापत प्रभारी और गोविंद उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। बैठक का संचालन सुनेल तहसील सचिव जसवंत सिंह ने किया।

Leave a Reply

You missed