whatsappvideo2025 02 13at113806am ezgifcom resize 1739427014 dECUp3

गोतस्करों ने पीछा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता को गोली मार दी। बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग में बाकी कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए। हमले के बाद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गोवंश से भरे कंटेनर को रोक लिया। उसमें से एक बदमाश पकड़ा गया है। कंटेनर को जीप से एस्कॉर्ट कर रहे 2 अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने पकड़ा है। बाकी फरार हो गए। धौलपुर से करीब 50 किमी दूर बाड़ी के कंचनपुर इलाके में बुधवार रात करीब 12 बजे वारदात हुई है। गोवंशों को यूपी के मथुरा और हाथरस ले जाया जा रहा था। 26 गायों को मुक्त कराया
बाड़ी के कंचनपुर थाना अधिकारी फतेह सिंह ने बताया- बुधवार रात पौने 12 बजे सूचना मिली कि बाड़ी की तरफ से एक यूपी नंबर का कंटेनर में गौकशी के लिए गोवंशों को भरकर ले जाया जा रहा है। उसके आगे एक जीप चल रही थी। बजरंग दल वाले उसका पीछा कर रहे थे। इसके बाद हमने हॉस्पिटल तिराहे के पास नाकाबंदी की और कंटेनर को रोक लिया। कंटेनर में 26 गोवंश थे। ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही जीप से दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। उधर, कंटेनर में मौजूद तीन गोतस्कर कूद कर भागने लगे। इनमें से एक तस्कर ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक गोली ट्रक का पीछा कर रहे कार्यकर्ता लक्की परमार के दाहिने पैर में जाकर लगी। उसे रात को हॉस्पिटल ले जाया गया। ट्रक से कूदकर भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को मौके पुलिस ने पकड़ लिया। बाकी दो फरार हो गए। कंटेनर से गोवंशों को मुक्त करवाकर गोशाला भिजवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आवारा गोवंशों को कंटेनर में लोड करते हैं
बजरंग दल के पदाधिकारी भूरा पहलवान और समीर गोस्वामी ने बताया- सरमथुरा रोड पर पिछले कई दिनों से कंटेनर खड़ा था। हमें सूचना मिली तो अपने स्तर से दिखवाया। पूरा मामला सुनने के बाद शक गहराया। तस्करों ने सनोरा और टोडपुरा के जंगल में आवारा घूम रहे गोवंश को इकट्ठा कर कंटेनर में भर लिया। कंटेनर के चलने पर बाड़ी के रिंग रोड से हमने कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दिया। तीन गाड़ियों से 18 कार्यकर्ता कर रहे थे पीछा
बजरंग दल के पदाधिकारी भूरा पहलवान और समीर गोस्वामी ने बताया- हम 3 गाड़ियों में करीब 18 लोग थे। कंटेनर के आगे तस्करों की एक जीप भी चल रही थी। कंचनपुर थाने से करीब 5 किलोमीटर पहले हमने रात करीब पौने 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम और थाने के एएसआई फतेह सिंह को सूचना दी। इस बीच पुलिस की नाकाबंदी में कंटेनर और जीप को पकड़ लिया गया। तस्करों ने भागने के दौरान फायरिंग कर दी। हमारा साथी लक्की परमार घायल हुआ है। कंटेनर और जीप में करीब 5 तस्कर सवार थे। यूपी के हाथरस और मथुरा में ले जाकर गोवंशों को बेचा जाता है।

By

Leave a Reply