जयपुर के गोपालपुर क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक गोपालपुरा बाईपास पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। वहीं सांगानेर फ्लाईओवर से मालपुरा गेट तक नई एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। बुधवार को जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक में यह फैसला किया गया। इसके साथ ही शहर के विकास के लिए एक दर्जन से ज्यादा योजनाओं के लिए 365 करोड़ रुपए की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। पीडब्ल्यूसी बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी