करौली के गोमती कॉलोनी स्थित संत गोमती दास के आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत हुई। बुधवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर भजन-कीर्तन करती हुई चलीं। पुरुष श्रद्धालु भी भजनों पर थिरकते नजर आए। कथावाचक मुरारी शरण मुद्गल घोड़ी पर सवार होकर यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। यात्रा के आश्रम पहुंचने पर पंडित महेश व्यास ने पूजा-अर्चना कराई। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति डॉ. राजरानी शर्मा, सभापति प्रतिनिधि सुशील शर्मा, आयोजन समिति सदस्य सीताराम शर्मा और पुरुषोत्तम शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। कथावाचक मुरारी शरण मुद्गल ने कहा कि भागवत कथा आत्मा की शुद्धि और मोक्ष का मार्ग है। कार्यक्रम में 9 जुलाई को हवन यज्ञ होगा। 10 जुलाई को गुरु पूजन और भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा।