Site icon Raj Daily News

गोयली गांव में जर्जर पानी की टंकी से खतरा:सीढ़ियां टूट रही हैं, ढक्कन खुला; ग्रामीणों ने बच्चों को खेलने से रोका

41823981 42be 4ad9 9fb6 f5d06799933f1750852251908 1750853424 AFjOJN

जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर गोयली गांव की इंद्रा कॉलोनी में स्थित 45 वर्ष पुरानी पानी की टंकी खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। टंकी की सीढ़ियां बारिश के कारण लगातार टूट रही हैं। इससे आसपास के निवासियों में भय का माहौल है। टंकी का ढक्कन खुला होने से उसमें धूल-मिट्टी और बारिश का पानी जा रहा है। कई पक्षी टंकी में गिरकर मर चुके हैं। मृत पक्षियों के अवशेष पानी के साथ नलों में भी आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बच्चों को टंकी के आसपास खेलने से रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि टंकी पिछले 10 वर्षों से लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है। उन्होंने कई बार जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों को डर है कि टंकी किसी मकान पर गिर सकती है, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है।

Exit mobile version