190 174231275567d9953306738 janalk Sengtz

बाड़मेर| मोटवाल खेल मैदान में कुमावत प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन हुआ। इसमें कुमावत समाज की 18 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में गोयल चैलेंजर्स निम्बला ने गोयल स्ट्राइकर्स को 5 रन से हराकर खिताब जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोयल चैलेंजर्स ने 96 रन बनाए। अशोक बोरावट और सवाई लिम्मा ने अहम पारियां खेलीं। हमीर ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयल स्ट्राइकर्स 7 विकेट खोकर 91 रन ही बना सकी। हमीर ने 10 गेंदों में 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अशोक और नरपत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। अशोक बोरावट 110 रन और 7 विकेट के साथ मैन ऑफ द सीरीज बने। गणेश बोरावट 125 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। हमीर ने 11 विकेट लेकर बेस्ट गेंदबाज का खिताब जीता। समापन समारोह में कुमावत समाज अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने युवाओं को अनुशासन और लक्ष्य के प्रति संकल्पित रहने की सीख दी। टूर्नामेंट में भामाशाह रतन कुमावत ने ट्रॉफी और मोमेंटो दिए। सुमेर कुमावत ने साफे और मालाओं की व्यवस्था की। जगदीश मंगल ने माइक की व्यवस्था संभाली।

By

Leave a Reply