Site icon Raj Daily News

गोरेश्वर तालाब में बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग:ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- कब्जा कर लोग अवैध रूप से कर रहे खेती

lala 1720703846 Zf5YIq

प्रतापगढ़ के अरनोद स्थित गोरेश्वर तालाब में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने एवं उसे हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अरनोद उपखंड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत को ज्ञापन सौंपा। साथ ही ज्ञापन में अतिक्रमण नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ग्रामीण हरीश कुमार ने बताया कि अरनोद का गोरेश्वर तालाब काफी प्राचीन है, लेकिन लंबे समय से देखरेख के अभाव में अतिक्रमियों ने यहां पर कब्जा कर लिया। जिससे पूरे तालाब का स्वरूप ही बिगड़ गया। तालाब की जमीन पर कब्जा कर लोग अवैध रूप से खेती कर रहे हैं। कई अतिक्रमियों ने तो यहां कुएं खुदवा लिए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह तालाब पशुओं के पीने के पानी के लिए काफी बड़ा स्रोत था लेकिन अब यह सिकुड़ चुका है। तालाब के खाली होने से आसपास का जल स्तर भी काफी गिर चुका है जिससे लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।अतिक्रमियों ने तालाब से लगते हुए नाले को भी तोड़ दिया जिससे तालाब पूरी तरह खाली हो जाता है।

Exit mobile version