अमृतसर के गोल्डन टेंपल के नजदीक एक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसकी जांच की गई। जांच में पता चला कि गाड़ी राजस्थान पुलिस की है। एडीसीपी सिटी वन विशालजीत सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसमें बताया जा रहा था कि गोल्डन टेंपल के नजदीक ही एक बिना नंबर प्लेट की सफेद गाड़ी खड़ी है। गाड़ी के पीछे नंबर प्लेट के स्थान पर हिन्दू बजरंग दल लिखा था। यह वीडियो लगातार वायरल हो रही थी। जिसके बाद पुलिस को भी इसकी भनक लगी और मौके पर पहुंच कर जांच की गई। फरार अपराधी को ढूंढ रही थी पुलिस विशालजीत ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही थी। जिसमें श्री दरबार साहिब के पास एक सफ़ेद स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट के खड़ी दिखाई दे रही थी। इसकी गंभीरता को देखते हुए, इसकी जांच की गई। पता चला कि यह राजस्थान पुलिस का एक दल था जो अपने किसी मामले में फरार चल रहे एक वांछित अपराधी की तलाश में यहां दबिश देने आया था। धमकी के बाद अलर्ट पर है पुलिस इस दल की पहचान कर ली गई है और उनसे नंबर प्लेट न लगाने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अमृतसर के गोल्डन टेंपल को आरडी एक्स से उड़ाने की मिली धमकी के बाद से ही सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। पुलिस हर जगह पर सर्च ऑपरेशन कर रही है और लगातार चेकिंग की जा रही है।