गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय कैपस में सत्र 2024-25 के लिए संचालित कोर्सेस में प्रवेश की अंतरिम प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया की संयोजक प्रो. अलका रस्तौगी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने एलएलएम, एमबीए, एमएससी (बॉटनी, केमिस्ट्री, जूलॉजी, मैथ्स), एमए (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, एजुकेशन), एमकॉम बिजऩेस एडमिनिस्ट्रेशन, एमए आचार्य योग, पीजी डिप्लोमा इन योग एवं पीजीडीसीए की अंतरिम सूची जारी की है। इसे विश्वविद्यालय की साइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। सूची में समिलित विद्यार्थी कैपस में मूल दस्तावेज का प्रमाणीकरण कराएंगे। फॉर्म ओके होने पर तत्काल फीस जमा होगी। दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रहगी। इसके बाद अवसर समाप्त होगा और उसके स्थान पर नीचे की मेरिट में रहे विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा। इनकी नियमित कक्षाएं 1 अगस्त से प्रारंभ होंगी।