राजस्थान गौशाला समिति के द्वारा श्री पिंजरापोल गौशाला स्थित सनराइज़ ऑर्गनिक पार्क में सोमवार को आयोजित एक आवश्यक बैठक में राजस्थान की समस्त गौशालाओं से प्रतिनिधि पहुंचे। बैठक में इस बात पर विचार विमर्श किया गया कि गौशालाओं व नंदी शालाओं को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि में विलम्ब क्यों हो रहा है l गौशाला प्रतिनिधियों ने एक स्वर में गोशालाओं का अनुदान नौ माह से बढ़ाकर 12 माह करने, अनुदान 20/40 प्रति गाय से बढ़ाकर 30/60 करने की मांग की। बैठक में दिनेश गिरी महाराज ने कहा कि सरकार गो संवर्धन के लिए कोई ठोस योजना या कार्यक्रम लेकर आएं। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद् के संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि गायों के गोबर खरीदने के लिए भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था। इस घोषणा की बड़ी सराहना हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से बजट में गोबर खरीदने के संबंध में अभी कुछ नहीं कहा गया, इससे गौशाला संचालक और गौपालक असमजंस की स्थिति में है। राज्य सरकार गोबर की खरीद की जिम्मेदारी कृभको या दूसरी एजेंसी को दें जिससे गोबर की खरीद शीघ्र प्रारंभ हो सकें। बैठक में गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा, ताखरांवाली गौशाला श्रीगंगानगर, हिंगोनिआ गौशाला, सत्यवीर सिंह वैदिक आश्रम-पिपराली, नंदी गौशाला – हनुमानगढ़, परवतसर गौशाला-सिरवार,परवतसर गौशाला – मायापुर,गौशाला-कामां, बालाजी गौ सेवा सदन – कवलावास,ज्वाला बाबा गौशाला – जयपुर, बन्यावाली गौशाला, गौ सेवा संस्थान-झुंझुनूं आदि से प्रतिनिधि पधारे l इस अवसर पर दिनेश गिरी महाराज के सानिध्य में 101 पौधे लगाए गए और उन पौधों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी माता रानी स्वयं सहायता समूह के द्वारा ली गईl बैठक में उपस्थित गणेशानंद महाराज ने बताया कि वृक्षों के बिना पृथ्वी पर जीवन निरर्थक है l इस अवसर पर हैनिमन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता ने बैठक में मौजूद महिला सदस्यों को गाय के गोबर से आजीविका अर्जन के नए नए स्रोतों से भी अवगत कराया और वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी उपस्थित कराई l
गोशालाओं का अनुदान बढ़ाने की मांग:अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद् ने वृक्षारोपण का किया आगाज; दिनेश गिरी महाराज के सानिध्य में लगाए 101 पौधे
