Site icon Raj Daily News

गोशाला में अनुदान बढ़ाने की मांग, ज्ञापन सौंपा

app 172182977266a1098c540a8 kaagaz 20240724 191833150615 1 dodZE5

पूगल| गोशालाओं के निमित्त सरकार द्वारा लिया जा रहा 20 प्रतिशत सेंस गोशाला के विकास के लिए और गोशाला को पुरा अनुदान देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं पशुपालन विभाग मंत्री को ज्ञापन भेजा। पूगल क्षेत्र में स्थित महादेव गोशाला, हरि गोशाला एवं बाबू नंदी गोशाला के पदाधिकारियों और गो प्रेमियों ने ज्ञापन में बताया है कि पिछली सरकार द्वारा विभिन्न मदों के तहत लोगों से 20% सेंस के रूप में लिया जा रहा टैक्स वापस गोशाला को 10% राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। अन्य 10% राशि अन्य जगहों पर उपयोग में ली जा रही है। उस विचारधारा को बदलते हुए पूरी 20% राशि गोशालाओं के विकास एवं गोमाता को अनुदान के रूप में देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महादेव गोशाला अध्यक्ष मेघराज सोनी, जयप्रकाश ज्याणी, हुक्म गिरी स्वामी, भंवर दान चारण, शंकर सेन, सुरेंद्र आजाद आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version