भास्कर न्यूज | चंडावल चंडावल-देवली कलां रोड स्थित वासुदेव महाराज द्वारा स्थापित पशुधन सुरक्षा स्थल समिति की गोशाला में बड़ा हादसा टल गया। चारा हाउस गोदाम में ट्रक से 40 टन चारा (भूसा) उतारते समय ट्रक को आगे-पीछे करने के दौरान उसके साइलेंसर से निकली चिंगारी से चारे में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 30 टन चारा जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि महाराष्ट्र से आया ट्रक गोदाम के अंदर नहीं जा सका। गोशाला संचालकों ने पहले ही चार गोदाम खाली करवा दिए थे। ट्रक ड्राइवर ने चारा उतारने के लिए ट्रक को आगे-पीछे किया, तभी साइलेंसर से निकली चिंगारी से आग भड़क गई। हालांकि, ट्रक आग की चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण राजेंद्र किसान, जिला परिषद सदस्य कालूराम कंडारा, शक्तिसिंह, जितेंद्रसिंह भदावत, सोहन पंवार, आनंद परमार सहित गौशाला मजदूर मौके पर पहुंचे।