Site icon Raj Daily News

गोसेवकों ने तस्करी के अंदेशे से रोकी गोवंश भरी गाड़ियां:पुलिस ने मेले से खरीदी गायें बताकर छोड़ा, सलूंबर बायपास पर हिंदू संगठनों ने रोका तो गर्माया माहौल

सलूंबर जिले में सलूंबर बाइपास रोड पर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने गाड़ियों में भरकर ले जा रहे गोवंश को रोकने की कोशिश की। जिसके बाद माहौल गर्मा गया। घटना बीती देर रात करीब 10 बजे की है। गोवंश से भरे एक वाहन पर बांसवाड़ा रोड पर गणेश के आगे पथराव भी हुआ। जिससे एक गाडी के शीशे टूट गए। माहौल बिगड़ता देख सलूंबर एएसपी बनवारी लाल मीणा, चौकी प्रभारी मनोहर सिंह आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोवंश का पता कर बताया कि गाड़ियों में जो गोवंश है वह मेले से खरीदा हुआ है और कानूनी रूप से परिवहन किया जा रहा है। इस दौरान पार्षद धर्मेन्द्र शर्मा, हिंदू जागरण मंच के शंकरलाल भोई सहित कई प्रतिनिधि भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज हुए। पुलिस का कहना है कि वायरल मैसे 70 गाड़ियों का था लेकिन बाइपास पर करीब 30 गाडियां नजर आई हैं। इन्हें पुलिस ने अलग-अलग जत्थे में पेट्रोलिंग देकर रवाना किया। कार्यकर्ताओं ने पीछा कर रोकी गोवंश से भरी गाड़ियां
इससे पहले तस्करी के अंदेशे से हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उदयपुर में ही गोवंश से भरी गाड़ियों को रोकने की योजना बनाई। कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर गोवंश से भरी गाड़ियों का पीछा करना शुरू कर दिया। कीर की चौकी से बंबोरा होते हुए सलूंबर बाइपास तक पीछा किया गया। जहां कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और गाड़ियों के काफिले को रोकना शुरू कर दिया। इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार्यकर्ताओं से समझाइश करती रही।

Exit mobile version