डीग जिले की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने गौकशी के लिए बैलों को हरियाणा ले जाते 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 2 आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। आरोपी पुलिस से बचने के लिए बैलों को बुग्गी में लगाकर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने 6 बैल, 6 बुग्गी और 1 पिकअप को जब्त किया है। कैथवाड़ा थाना अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना मिली थी कि, नांगल और बुआपुर गढ़ी की तरफ से 6 बैल बुग्गियों को 6 से 7 लोग लेकर गए हैं। वह डाबक गांव के पास सुनसान जंगल में इकट्ठे हैं। वहां एक पिकअप गाड़ी भी खड़ी है। सभी बैलों को गौकशी के लिये हरियाणा लेकर जाया जाएगा। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां 8 से 10 लोग लोग खड़े हुए दिखाई दिए। वह पुलिस की टीम को देखकर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर 8 लोगों को पकड़ा और 2 लोग भागने में कामयाब रहे। मौके से 6 बैल बुग्गी सहित और 1 पिकअप को जब्त किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बेसहारा बैलों को इकट्ठा कर उन्हें बुग्गियों में लगाकर हरियाणा ले जाते हैं। जंगल में हमारे साथी पिकअप लेकर आये। वह उन बैलों को वहां से पिकअप में लादकर हरियाणा लेकर जाते। पुलिस से बचने के लिए बैलों को बुग्गी में लेकर जा रहे थे। वह इन बैलों को हरियाणा के कट्टी घर में मोटी कीमत पर बेचते हैं। इनपुट- उमेश बंसल, सीकरी, डीग

By

Leave a Reply

You missed