सिरोही, पाली और जालोर जिले के मीना समाज के आराध्य देव गौतम बाबा मंदिर तक अब आसानी से पहुंचा जा सकेगा। सुकड़ी नदी पर दो करोड़ रुपए की लागत से बन रहे पुल का काम अंतिम चरण में है। रविवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने पुल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। चोटिला भागली से मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए पुलिया का निर्माण पूरा हो चुका है। मुख्य पुल का काम भी लगभग पूरा हो गया है। केवल एक स्लैब और पुल एप्रोच का काम वन विभाग की भूमि संबंधी मामले के कारण रुका हुआ है। गौतम ऋषि मंदिर सुकड़ी नदी के किनारे एक पहाड़ी पर स्थित है। यह मंदिर न केवल मीना समाज के लाखों लोगों का आराध्य स्थल है, बल्कि अन्य समाज के लोगों की भी यहां गहरी आस्था है। रमणीय स्थल होने के कारण यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। बरसात के दिनों में नदी में पानी आने से मंदिर तक पहुंचने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंदिर का दौरा किया था। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा और समाज के लोगों के आग्रह पर उन्होंने पुल निर्माण की स्वीकृति दी थी। पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं और मीना समाज के लोगों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। यह होना था कार्य पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार स्वीकृत राशि से चोटिला भागली साइड एप्रोच पर पूल का निर्माण सहित मुख्य सडक से मंदिर तक ब्रिज का निर्माण तथा मंदिर तक पहुंचने के लिए सडक आदि का कार्य होना था। घोषणा के अनुसार यह कार्य सितंबर 2023 में प्रारंभ हुआ था। इस कार्य को सितंबर 2024 तक पूर्ण करना था, लेकिन तकनीकी एवं भौगोलिक कारणों की वजह से इसके निर्माण में देरी हुई। अब चोटिला भागली की तरफ से मंदिर तक आने वाले पूल का निर्माण कार्य एवं सड़क का कार्य तो पूरा हो चुका है। मुख्य पूल का भी कार्य लगभग पूरा हो चुका है। केवल एक स्लैब और ब्रिज एप्रोच सहित मीटिंग हॉल तक कंकरीट सडक का कार्य वन विभाग की भूमि की वजह से अटका हुआ है। इसके लिए विभाग की ओर से वन विभाग से पत्र व्यवहार किया जा रहा है। स्वीकृति मिलते ही यह कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। पूर्व विधायक ने किया अवलोकन मुख्य पुल सहित चोटिला भागली पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कार्यकर्ताओं एवं मीना समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ गौतमजी मंदिर पहुंच कर पूल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। लोढ़ा ने पूल के निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पहले पानी का बहाव होने पर इस छोर के श्रद्धालु उसी छोर पर तथा दूसरे छोर के श्रद्धालु उसी छोर पर रह जाते थे। उस तकलीफ से आम जन को निजात मिलेगी। इस पूल के निर्माण के साथ ही सुविधा का सूत्रपात संभव हो सका है।
गौतम बाबा मंदिर तक पहुंचने का रास्ता होगा आसान:सुकड़ी नदी पर 2 करोड़ का पुल बनकर तैयार, एक स्लैब और एप्रोच का काम बाकी
