श्रीगंगानगर| श्री श्याम सेवा समिति, श्री श्याम चौक की ओर से विश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाने का अभियान चलाया गया। इसके तहत श्री श्याम चौक व श्री श्याम बगीची के पेड़ों और घर आंगन व छतों पर परिंडे रखे गए। सेवादार पंडित विकास धेरड़ ने बताया कि भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस कार्य में डॉ. प्रमोद कड़वासरा, रामेश्वर पारीक, धर्मेंद्र शर्मा, महावीर गोयल, भैरूराम, गोपाल शर्मा, रामस्वरूप, सतवीर का सहयोग रहा।