सिरोही | कस्बे के लाल चौक में लगे ट्यूबवैल से 20 दिन पहले खराब होने के कारण पानी नहीं आ रहा था। पानी के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा था। इस ट्यूबवेल से लगभग 150 से अधिक घरों के लोग पानी भर कर ले जाते हैं। इस ट्यूबवैल के पास ही पशुओं के लिए खेली बनी हुई है। उस खेली में इस ट्यूबवैल से पानी जाता है। ग्रामीणों ने पानी की समस्या सरपंच जयप्रकाश कस्वा को बताई। सरपंच जयप्रकाश कस्वा ने लोरिंग मशीन भेजी। इसके बाद ग्रामीणों विजय शर्मा, घनश्याम शर्मा, प्रदीप मीणा, धीरज शर्मा, विश्वास शर्मा, मो रफीक, लखन शर्मा व नरेंद्र वर्मा सहित अन्य के सहयोग से उस ट्यूबवैल में नई मोटर डलवा कर ट्यूबवैल को ठीक करवाया। सरपंच जयप्रकाश कस्वा ने बताया कि ग्रामीणों को अब पानी समय पर मिल सकेगा।