भीलवाड़ा में भाजपा नेता और सरपंच पति के साथ कांग्रेस के नेता सहित ग्रामीणों ने गाली-गलौज के बाद मारपीट कर दी। भाजपा नेता बुधवार को तेज बारिश के बाद क्षेत्र का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान कांग्रेस नेता ने पहले तो उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई और बाद में उनको थप्पड़ मार जड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो शेयर हो रहा है। मामला भीलवाड़ा के पास हलेड़ गांव का है। बुधवार को यहां बारिश के बाद गांव में कई मकान और प्लॉटों में पानी भर गया था। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय सरपंच पति बालू लाल आचार्य से की। सरपंच पति बुधवार शाम को मौके पर हालात का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान वहां कांग्रेस नेता हरफूल जाट भी पहुंच गया। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। इसी बीच दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और कांग्रेस नेता ने भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीण भी भाजपा नेता पर टूट पड़े और जमकर मारपीट की। मामले को लेकर जब दोनों नेताओं से संपर्क किया गया तो दोनों ने घटना के बारे में कोई बात नहीं की। मामले में सरपंच पति ने पूर्व सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच को कई बार लिखित में शिकायत दी थी। बताया था कि बारिश के बाद उनके मकान और प्लॉटों में पानी भर जाता है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। बुधवार को हुई बारिश के बाद ऐसे ही हालात हो गए, इसी के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने सरपंच पति की पिटाई कर दी । दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि बुधवार को बारिश रुकने के बाद सरपंच पति बाबू लाल आचार्य मौके पर जायजा लेने पहुंचे थे, लेकिन कांग्रेस के लोगों ने इधर-उधर की बातें कर आचार्य को निशाना बनाया और उनके साथ मारपीट की।