whatsappvideo2024 07 09at1009211d7bb43d ezgifcom r 1720593526 9LNw98

लूणी क्षेत्र में बढ़ी रही चोरी की घटनाओं को लेकर अब ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही गांव में पहरा देना शुरू कर दिया है। इसके तहत रात के समय गांव के युवा अपनी-अपनी बारी से रात के समय चौकीदारी कर रहे हैं। एक सप्ताह पहले ही लूणी में एक साथ चार घरों में चोरी हुई थी। इस मामले में चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। ऐसे में अब पुलिस के साथ ही ग्रामीण भी अलर्ट हो गए हैं। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पप्पू राम पटेल ने बताया कि पिछले पांच दिनों से लूणी के अलग – अलग क्षेत्र में रात के समय ग्रामीणों ने चोरों की हलचल देखी है। लेकिन ग्रामीणों के जाग जाने से वे कहीं चोरी नहीं कर पाएं हैं। यह चोर रात के समय किसी घर को निशाना न बनाए इसके लिए गांव के 5 – 5 युवाओं का ग्रुप बनाया गया है। यह ग्रुप गांव में रात के समय निगरानी रखेगा। साथ ही रात के समय किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देख पुलिस को सूचना देगा।

Leave a Reply