ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर प्लेट चोरी करने वाली गैंग सक्रिय हो चली है। यह गैंग मोबाइल टावरों से सोलर की प्लेट और महंगे उपकरण चुरा रही है। इसी को लेकर शेरगढ़ थाने में भी मामला दर्ज किया गया है। जिसमें सामने आया कि चोर मोबाइल टावर से सोलर प्लेट चुरा कर ले गए। इसके चलते टावर की सप्लाई भी बाधित हो रही है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोर गैंग की तलाश में जुटी हुई है। थाने में दी रिपोर्ट में वासुदेव सिंह ने बताया कि वह नेक्स्टजाम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करते हैं। यह कंपनी बीएसएनएल टावर के रखरखाव वह उपकरण संबंधी कार्य करती है। कंपनी के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में कई जगह पर टावर लगे हुए हैं जिसमें से दो टावर देवराजगढ़ और सुखसागर गांव में भी लगे हुए हैं। उनकी देखरेख कंपनी की ओर से की जाती है। 23 जून की देर रात को यहां लगे दोनों टावर के सोलर पैनल से 9 और 12 सहित कुल 21 प्लेट चोरी कर ली गई। इसके अलावा फायर एग्जीक्यूटर और एलईडी लाइट और अर्थिंग केबल भी चोर चुरा कर ले गए। इन उपकरणों की सहायता से टावर का संचालन किया जाता है। इसे चुरा ले जाने की वजह से विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।