download 5 1738906434 DVBUGo

रोडवेज प्रशासन झुंझुनूं में फिर से ग्रामीण रूट पर मिनी बसें चलाएगा। करीब 10 ग्रामीण रूट पर बसें चलेगी। इससे जिले के लगभग 200 गांव के लोगों को फायदा होगा। सारी बसें रोडवेज से अनुबंधित रहेगी। इन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर प्राइवेट होंगे। प्रत्येक मिनी बस पर ग्रामीण सेवा व उसका लॉगो जाएगा। रोडवेज बसों की तरह इन बसों की भी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। ये बसें डिपो आएंगी। इन्हें डीजल निगम द्वारा दिया जाएगा। इन बसों में सवारी से डेढ़ रुपया प्रति किलोमीटर की दर से किराया वसूला जाएगा। महिलाओं को किराए में छूट भी मिलेगी। 22 सीटर बस होगी। झुंझुनूं और खेतड़ी डिपो को 10 बसें मिलेगी झुंझुनूं डिपो के चीफ मैनेजर गणेश शर्मा ने बताया कि जिन ग्रामीण क्षेत्र में रोडवेज बसें नही चल रही है वहा मिनी बसां का संचालन किया जाएगा। झुंझुनूं जिले को 10 बसें मिलेगी। जिसमें 5 झुंझुनूं और 5 ही खेतड़ी डिपो को मिलेगी। संचालन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। लगभग दो सौ गांव जुडेंगे। जल्द ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इन रूटों पर होगा संचालन झुंझुनूं से मण्डावा यह बस जयसिंहपुरा होकर ढ़िगाल, चन्द्रपुरा, जवाहरपुरा, लाडसर, जितास, हनुमानपुरा और तेतरा से होते हुए मण्डावा पहुंचेगी। झुंझुनूं से चिडावा समसपुर, प्रतापुपरा, जयपहाड़ी, माखर, इस्लामपुर, भामरवासी, बारी, अरडावता, चिडावा झुंझुनूं से मलसीसर यह हमीरी से होते हुए सोनासर, बाजला, डाबडी धीरसिंह, कंकडेउ कला से मलसीसर जाएगी। झुंझुनूं से पिलानी यह सोती, बुडाना से कासीमपुरा होते हुए लांबा, नालवा, मण्ड्रेला, बजावा, ठिमाऊ, झेरली से पिलानी पहुंचेगी। झुंझुनूं से गोठड़ा देरवाला, बीबासर, जेजूसर, डूमरा, कैरू, नवलड़ी, नवलगढ, बिरोल, गोठडा खेतड़ी में ये रहेगा रूट खेतडी- अजीतगढ़ गोडावास, कुरबड़ा, भुदोली, झिराना, प्रीतमपुरी खेतड़ी- उदयपुरवाटी पपुरना, बबाई, सेफरागुवार, हरडिया, बागोली, जोधपुरा, जहाज, छापोली खेतड़ी- गुढ़ा वाया नीमकाथाना नयाबास, सराय, पोंख, गुडा, चंवरा खेतड़ी-पाटन निजामपुर मोड, फतेहपुरा रामपुरा, मेंहाड़ा, किशोरपुरा, डाबला, खेतड़ी- सूरजगढ़ कॉपर, मानोता, रोजड़ा, पचेरी, भिर्र, बड़बर, चौराड़ी, काकोड़ा

By

Leave a Reply