Site icon Raj Daily News

ग्राम पंचायत कानेला में अनियमितताओं की जांच की मांग

188 172079826466914c3885b40 12v15 1NCh1y

बांसवाड़ा| पंचायत समिति आनंदपुरी के ग्राम पंचायत कानेला के ग्रामीणों ने उनकी पंचायत में जनहित की विभिन्न योजनाओं व निर्माण कार्यों में सत्र 2008 से 2024 तक की गई अनियमितताओं के जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि मांग को लेकर पूर्व में भी कई ज्ञापन दिए गए हैं लेकिन हर बार जांच में अधिकारियों ने खानापूर्ति की है। अनियमितताओं में सरपंच से लेकर ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी की अहम भूमिका रही है। 2008 से 2024 तक पंचायत में कई कार्य स्वीकृत हुए और इनका भुगतान उठाया गया। ग्रामीणों ने निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

Exit mobile version