Site icon Raj Daily News

ग्रेटर; निरीक्षण में कचरा डिपो देख आयुक्त डॉ. सैनी ने जताई नाराजगी

जयपुर | ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने सोमवार को जगतपुरा जोन की सफाई व्यवस्था और नालों की स्थिति को जांचने के लिए फील्ड में उतरे। इस दौरान कचरा डिपो देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। मौके पर ही संबंधित सीएसआई व एसआई को तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने जगतपुरा जोन के वार्ड 113-114 में स्थित नालों की सफाई व्यवस्था को देखा। इसके साथ ही उन्होंने कच्ची बस्तियों का भी निरीक्षण किया। आयुक्त ने नालों के पास चेतावनी बोर्ड लगाने और अस्थायी अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान जोन उपायुक्त, उपायुक्त (गैराज) व संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version