इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म ग्रो पर एक यूजर ने आरोप लगाया कि ग्रो के माध्यम से किए गए निवेश को विड्रॉ नहीं किया जा सकता है। यूजर ने सोशल मीडिया पर बताया कि ऐप पर ये दिखाई दे रहा था उसने कितने पैसे निवेश किए हैं, लेकिन ये अमाउंट विड्रॉ नहीं हो रहा था। ग्रो ने जवाब देते हुए कहा कि यूजर के बैंक अकाउंट से अमाउंट डेबिट ही नहीं हुआ था, इसलिए म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन नहीं हुआ। इस घटना ने ऐसे ऐप्स पर दिखाए गए डेटा की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए है। म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच बड़ी चिंताएं उजागर हुई हैं। ऐसे में यहां हम उन जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें निवेश के पहले और पूरे निवेश के दौरान ध्यान रखना चाहिए… 1. अकाउंट के हर स्टेटस को कई बार वेरिफाई करें
मीरा मनी के को-फाउंडर आनंद के. राठी के मुताबिक, एक बार अमाउंट डेबिट होने या निवेश हो जाने के बाद निवेशक का रोल यहीं समाप्त नहीं हो जाता है। उसे अपने पोर्टफोलियो को चेक करते रहना चाहिए। अगर राशि डेबिट नहीं हुई है और यूजर के फोलियो में निवेश दिखा रहा है, तो इसमें यूजर की भी जिम्मेदारी है कि वह इसे वेरिफाई करें। 2. ईमेल के जरिए हर महीने CAS की जांच करें
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशकों को अपने म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स की जांच करने के लिए केवल EOP पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्हें हर महीने अपने रजिस्टर्ड ईमेल ID से RTA को रिक्वेस्ट भेजकर म्यूचुअल फंड कॉन्सोलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट (CAS) मंगा सकते हैं। 3. KYC डिटेल रेगुलरली चेक करें
FPSB इंडिया के CEO कृष्ण मिश्रा के मुताबिक, किसी भी समस्या से बचने के लिए निवेशकों को अपने मंथली म्यूचुअल फंड स्टेटमेंट की सावधानी से समीक्षा करनी चाहिए। KYC डिटेल की जानकारी चेक करते रहना चाहिए। इसके अलावा यूजर्स को रेगुलरली अपने इन्वेस्टमेंट फोलियो को ट्रैक करना चाहिए। अब जानें, क्या है पूरा मामला ? यूजर का दावा- 2020 में निवेश किया था, बाद में राशि रिडीम नहीं हुई ग्रो ने कहा- 10,000 रुपए का ट्रांजैक्शन 50,000 रुपए में अपडेट हो गया था ग्रो ने कहा- हमने ‘गुड फेथ’ में पैसे वापस कर दिए
ग्रो ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि निवेशक अपने क्लेम किए गए अमाउंट को लेकर चिंतित ना हों, यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी का निवेश सुरक्षित रहता है। हमने ‘गुड फेथ’ के आधार पर निवेशक का क्लेम अमाउंट वापस कर दिया है। पैसा रिफंड मिलने के बाद हनेंद्र ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि इन्वेस्टिंग फर्म ने उससे सारे पोस्ट डिलीट करने को कहा है। यह खबर भी पढ़ें… 6 पैरामीटर्स को ध्यान में रखकर करें म्यूचुअल फंड सिलेक्शन: मोतीलाल ओसवाल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर से समझें क्या हैं निवेश से जुड़े रिस्क म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और मन में सवाल है कि सही फंड कैसे चुना जाए? तो म्यूचुअल फंड में निवेश से जुड़े रिस्क, म्यूचुअल फंड सिलेक्शन सहित अन्य सवालों के जवाब जानने के लिए मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी से बात की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply