प्रतापगढ़ प्रशासन ने अवैध घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक दुरुपयोग को रोकने के लिए कार्रवाई की है। साप्ताहिक अभियान के तहत शहर के चार प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। प्रशासन ने इस दौरान पांच घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। यह कार्रवाई चार प्रवर्तन अधिकारियों की टीम ने की। टीम में धर्मेंद्र रोत, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी, रामेश्वर मीणा और प्रवर्तन निरीक्षक प्रद्युमन नाथ रावल शामिल थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग कानूनी रूप से प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं ऐसा दुरुपयोग दिखे तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें।

By

Leave a Reply