पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक मकान के बाहर खड़े 4 टू-व्हीलर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आगजनी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सूचना मिलने बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। मामला सुभाष नगर थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा शहर के उप नगर सांगानेर कस्बे का है। सीओ सदर श्यामसुंदर बिश्नोई ने बताया कि सोमवार देर रात को सूचना मिली कि सांगानेर में शाहपुरा रोड निवासी कालू कीर के घर के बाहर एक बाइक से 3 लोग आये। इनमें से एक के पास पेट्रोल भरी बोतल थी। इस युवक ने उसके घर के बाहर खड़े 4 टू-व्हीलर पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। बाइक पर बैठकर भागे बदमाश
वारदात को अंजाम देने के बाद ये तीनों युवक बाइक पर बैठकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। सुभाष नगर थाना प्रभारी को इस पूरे मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार कर आरोपियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को डिटेन किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि इस वारदात को अंजाम देने में पीड़ित कालू कीर की पत्नी के पूर्व पति ने अपने साथियों के साथ रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि सांगानेर निवासी रमेश कीर कुछ दिन पहले कोदूकोटा से एक महिला को नाते में लेकर आया था। इससे महिला का पूर्व पति रमेश नाराज हो गया। वो अपने 2 साथियों के साथ सांगानेर पहुंचा। उन्होंने यहां कालू के घर के बाहर खड़ी 3 बाइक और 1 एक्टिवा को आग के हवाले कर दिया। आग की पलटें देखकर लोगों ने शोर मचाया। लेकिन तीनों आरोपी भाग निकले। पुलिस ने दबिश देकर रमेश और उसके साथी पवन खटीक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।