अलवर के खेड़ली कस्बे के गांव खेड़ली रेल में रात करीब 2 बजे घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। आग से पूरी कार जल गई। पास में खड़ी छोटी कार भी इसी आग की चपेट में आई है। देर रात आग को बुझाया गया। लेकिन तब तक कार अधिकतर जल चुकी थी। कार ड्राइवर योगेंद्र उर्फ काल्ला ने बताया कि वह कार को घर के बाहर पेड़ की छाया में खड़ा कर गया था। रात करीब 2 बजे कार में जलती मिली। कार से आग की ऊंची ऊंची लपटें आ रही थी। तब शोर होने के बाद घरवाले बाहर आए हैं। तब आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझ सकी। कार में आग लगने के दौरान हॉर्न भी बजने लग गया था। उसके बाद घर के बाहर आकर देखा तो कार जलती मिली। कार मालिक सर्वेश और अल्टो कार के मालिक मोनू शर्मा को बाद में पता लगा। आग की लपटें तेज होने के कारण आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए । सबने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। बाद में दमकल वाहन पहुंचा। इसके बाद आग को बुझाया जा सका।