जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल ने ऑनलाइन रिव्यू करने के नाम पर ठगी के शिकार हुए परिवादी को रुपए रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है। ठगों ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर ऑनलाइन रिव्यू देकर पैसे कमाने का लालच देकर शिकार बनाया। इसका पता चलने पर परिवादी ने साइबर पोर्टल पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। ग्रामीण पुलिस साइबर सेल के कांस्टेबल पुखराज और दयाल सिंह ने 1930 के जरिए साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज परिवादी भूरसिंह निवासी खेड़ापा की शिकायत पर यह कार्रवाई की। साइबर सेल की टीम ने बैंक के नोडल अधिकारियों से पत्राचार कर 91 हजार 499 रुपए की राशि बैंक खाता में होल्ड करवाई गई। पुलिस थाना खेड़ापा के कांस्टेबल प्रकाश गोस्वामी व लालू राम ने कोर्ट से रिफंड आर्डर करवा कर परिवादी भूर सिंह को राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आमजन को साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए सावधान रहने और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की घटना होने पर 1930 पर कॉल करने या साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी है। पुलिस ने आमजन को ठगी से बचाव के लिए अपने ऑनलाइन अकाउंट नेट बैंकिंग के पासवर्ड किसी से शेयर नहीं करने, सोशल मीडिया अकाउंट पर टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन रखने, अनजान लोगों से आने वाली वीडियो कॉल रिसीव नहीं करने की सलाह दी है।