185aa6db f60e 4e88 a947 7914c47cac7f1750312988403 1750317785 KF8KKf

बारां की सारथल थाना पुलिस ने चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के गहने भी बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से अन्य खुलासों को लेकर गहनता से जांच कर रही है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 8 अप्रैल को फरियादिया सारथल निवासी कमलारानी ने सारथल पुलिस थाना पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि मेरे घर में सोने-चांदी के जेवर की चोरी हो गई है। इस पर पुलिस ने फरियादी के रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी के लिए एएसपी राजेश चौधरी के निर्देशन तथा डीएसपी विकास कुमार के सुपरविजन में सारथल थाना प्रभारी के नेतृत्व ने विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर सूचना और तकनीकी अनुसंधान के बाद प्रकरण के आरोपी भालता निवासी राकेश तंवर, घाटोली निवासी अनार सिंह, पाटड़ी निवासी घनश्याम तंवर व सारथल हाल अकलेरा निवासी अजय जाट को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए एक मंगलसूत्र, 2 नग कान के टॉप्स, 2 नग चांदी की कनकती, 2 नग पायजेब, 4 नग कंगन आदि जेवर बरामद किए है। पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है। आरोपियों से माल बरामदगी तथा अन्य आरोपियों के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply