हनुमानगढ़ के भादरा तहसील के गांव भरवाना में घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। गोगामेड़ी पुलिस थाने में दो महिलाओं सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित मल्लाराम ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई को शाम 7:30 बजे वह हेतराम छिम्पा के घर के सामने से गुजर रहा था। वहां खड़े राजेराम कस्वां ने उसे गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। मल्लाराम वहां से भागकर रमेश सिहाग के घर पहुंच गया। इसके बाद राजेराम, ओमप्रकाश, महेन्द्र, विकास, अंगूरी, सन्तरो, सोमवीर और परमवीर लाठी, लोहे का सरिया और कुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे आए। आरोपियों ने रमेश सिहाग के घर में जबरदस्ती घुसकर मल्लाराम के साथ मारपीट की। जब नेकीराम और रमेश ने बचाने की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मामला यहीं नहीं रुका। रात को आरोपी फिर हथियारों से लैस होकर मल्लाराम के भाई रमेश के घर में घुस गए और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कॉन्स्टेबल बंशीलाल को सौंप दी है।