बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट कर महिला से अभद्रता कर सोने-चांदी के आभूषण लूट कर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब एक माह पहले वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 13 जून को पचपदरा थाने में रिपोर्ट दी थी। उसमें बताया- 12 जून को महेंद्र पुत्र जोराराम निवासी गोलिया, आरंभा, पाटौदी सहित चार-पांच जने लाठियों व सरियों से लैस होकर हमारे घर में घुसे और घर में काम रही भाभी के साथ मारपीट कर अभद्रता की। हम परिवार वालों ने बीच-बचाव करने आरोपियों एलानियां धमकी देने हुए सोने-चांदी के आभूषण व कैश रुपए लूट कर ले गए। इस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पचपदरा थानाधिकारी ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। एक आरोपी महेंद्र को टीम ने पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष आरोपियों की तलाश कर रही थी। पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर के मुताबिक वांटेड आरोपी फौजाराम पुत्र जगाराम निवासी सूरजबेरा पाटौदी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी को गांव से पकड़कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से शामिल आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पचपदरा थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। आरोपी को पकड़ने में हेड कॉन्स्टेबल घमंडाराम, कॉन्स्टेबल सियाराम शामिल रहे।