भरतपुर के हलैना थाना इलाले में एक टीचर महिला से उसके घर में अश्लील हरकतें पकड़ा गया। महिला ने शोर मचाया तो, महिला के परिजनों ने टीचर को पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर टीचर की पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने टीचर को लोगों से छुड़ाया। घटना गुरुवार देर रात ढाई बजे की है। अमित कुमार निवासी ललिता मुढ़ीया एक महिलाके घर में घुस गया। अमित कुमार बयाना इलाके के जरुबर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में टीचर है। पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि रात में उसका पति ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए निकला था। इस दौरान अमित बाइक लेकर महिला के घर पहुंचा और महिला के घर के बाहर बाइक खड़ी कर दी। जिसके बाद वह महिला के घर का मेन गेट फांदकर उसके घर में घुस गया। महिला अपने कमरे में सो रही थी। अमित महिला के कमरे में गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जैसे ही महिला चिल्लाने लगी तो, आरोपी टीचर ने महिला का मुंह तकिए से बंद कर दिया। महिला ने खुद को आरोपी टीचर अमित कुमार से छुड़ाया और कमरे से बाहर शोर मचाया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग महिला वे घर पहुंचे। लोगों ने आरोपी टीचर को पकड़ लिया और उसे पास के ही बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। महिला के पड़ौसियों ने आरोपी टीचर को इतना पीटा की वह बेहोश हो गया। हलैना थाना अधिकारी जगदीश चंद ने बताया कि घटना कि सूचना पर तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी टीचर को ग्रामीणों से छुड़ाया। फिलहाल उसे शांतिभंग में बंद किया गया है। महिला की शिकायत के बाद आज महिला का मेडिकल करवाया जाएगा।