Site icon Raj Daily News

घर में छत पर लगी जाली काटकर घुसे चोर:अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर की चोरी, परिवार गया था बेंगलुरु

pali21 1721310040 WisHAF

पाली में एक फॉर्म हाऊस पर बने मकान का ताला तोड़ चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। बेंगलुरु से लौटने पर परिवार को चोरी होने की जानकारी मिली तो मारवाड़ जंक्शन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी सरोज बैरवा ने बताया- थाना क्षेत्र के पुरबा का आट (बाली) निवासी कानाराम सीरवी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि पूरबा का आट में उनके फॉर्म हाऊस पर मकान बना हुआ है। परिवार कार्य से वे परिवार सहित बेंगलुरु गए हुए थे। गुरुवार को वापस गांव पहुंचे। मकान के मुख्य दरवाजे का लॉक खोलकर अंदर पहुंचे तो कमरों के दरवाजों पर लगे लॉक टूटे पड़े थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी में रखे करीब 4 तोला सोने, 3 किलो चांदी के गहने और रुपए चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि चोर छत पर हवा के लिए लगाई गई लोहे की जाली तोड़कर अंदर घुसे। उसके बाद कमरों के ताले तोड़े और वहां रखी अलमारी, संदूक खंगाले। इस दौरान उन्हें जो भी कुछ मिला, वह लेकर फरार हो गए। बता दें कि कुछ दिन पहले दूदौड़ गांव में एक रहवासी मकान में भी लाखों चोरी की चोरी हो गई थी। उसका भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से क्षेत्र में गश्त का अभाव है, इसके कारण चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ा है। क्षेत्र वासियों ने पुलिस से मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की है।

Exit mobile version