सीकर के सदर थाना इलाके में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। युवक का उसके घर से करीब 1 किलोमीटर दूर निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रस्सी से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि युवक को किसी ने मारकर रस्सी से लटकाया है। फिलहाल सदर थाना पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसके हॉस्पिटल लेकर पहुंची है। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक का नाम नंदलाल सोलंकी (30) पुत्र राजकुमार सोलंकी निवासी नानी गांव है। जो मजदूरी का काम करता है। बीती रात करीब 7:30 बजे वह घर से निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसके नंबर पर कॉल भी किया लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। आज सुबह नंदलाल के परिजनों को गांव के सरपंच मोहनलाल बाजिया ने सूचना दी कि घर से करीब 1 किलोमीटर दूर निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर नंदलाल का शव रस्सी से लटका है। इसके बाद परिजन वहां पर पहुंचे। मृतक नंदलाल के भाई गोपाल और अक्षय ने बताया कि उनके भाई के गले में जो रस्सी थी। वह ऊपर आरसीसी कॉलम से बंधी हुई थी। ऐसे में उन्हें अंदेशा है कि उनके भाई की किसी ने हत्या करके सुसाइड का रूप देने के लिए बिल्डिंग में लटकाया हो। गोपाल और अक्षय के मुताबिक उनके भाई का किसी से कोई विवाद नहीं था। मृतक नंदलाल के तीन बेटियां हैं। मृतक कंस्ट्रक्शन साइट्स पर शेटरिंग लगाने का काम करता था। करीब 1 महीने पहले ही उसने अपने छोटे भाई अक्षय की शादी की थी। परिजनों का कहना है कि मामले में पूरी जांच होनी चाहिए।