चौरासी थाना क्षेत्र के रंगेला फला डामोर गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घर से 500 मीटर दूर जंगल में शव लटका हुआ था। मृतक अपने घर में इकलौती संतान थी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौरासी थाने के एएसआई छतरसिंह ने बताया- रंगेला फला डामोर निवासी धुलेश्वर पुत्र हाजा डामोर ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया- सोमवार शाम को उसका बेटा कमलेश डामोर (18) और परिवार के अन्य लोग खेतों में काम कर रहे थे। इसके बाद कमलेश डामोर कहीं निकल गया था, जो वापस घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तो गांव के जंगल में एक पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं, मंगलवार सुबह पुलिस ने जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था, जिसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
घर से 500 मीटर दूर लटका मिला युवक का शव:खेतों में मक्का की फसल से खरपतवार हटा रहा था परिवार
