245c1112 4b41 4d19 91ce 9f8b6e7336981749972565094 1749976933 TMGXvA

झालावाड़ पुलिस ने एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के 27 थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। एसपी ऋचा तोमर के नेतृत्व में 240 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 73 टीमों ने एक साथ 264 ठिकानों पर छापेमारी की। घाटोली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से संदिग्ध परिस्थितियों में 7 लाख 38 हजार 600 रुपए की नकद राशि जब्त की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने एक छुरा जब्त किया। इसके अलावा 14 लीटर हथकढ़ शराब भी पकड़ी। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई में 11.50 ग्राम स्मैक बरामद की। जुआ अधिनियम के तहत 5 मामलों में कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक इनामी वारंटी को भी पकड़ा, जिस पर चाकूबाजी की घटना में शामिल होने के कारण 2 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वांछित अपराधियों की धरपकड़ और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना था।

Leave a Reply