5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए पीडब्ल्यूडी इंजीनियर अजय सिंह के 4 बैंक लॉकर से एसीबी ने 59 लाख बरामद किए हैं। एसीबी की टीम ने कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को आरोपी को बारां जेल से कोटा लाया गया। आरोपी की उपस्थिति में लॉकर की तलाशी ली। एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी के दो लॉकर से 15-15 लाख, बेटी के लॉकर से 15 लाख व खुद व बेटी के नाम संयुक्त लॉकर से 14 लाख कुल 59 लाख रूपए बरामद किए है। अब तक की जांच में आरोपी के मकान से 2 लाख नगद, आरोपी व उसके परिजनों के नाम 76 लाख की एफडी, बचत खाते में जमा 2 लाख, साढ़े 7 लाख की सोने की ज्वेलरी, 361 चांदी के सिक्के, 5 लाख बीमा पॉलिसी में निवेश, दो कार, एक स्कूटी, 8 लॉकर में कुल 1 करोड़ 9 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी की अन्य संपत्तियों व निवेश के बारे में जांच जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (ACB) की टीम ने 28 अप्रैल को बारां में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) बारां के अधिशाषी अभियंता ( XEN) अजय सिंह को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था। आरोपी XEN 7 करोड़ के बिल पास करने की एवज में ठेकेदार से 20 लाख की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था। आरोपी ने बारां सर्किट हाउस में बैठकर परिवादी से रिश्वत ली थी। उसके पास से 50 रूपए की रकम का एक लिफाफा भी बरामद हुआ था। अब तक के सर्च में यह मिला…. -5 मई को 4 लॉकर की तलाशी ली गई। दो लॉकर में 15-15 लाख, बेटी के लॉकर में 15 लाख, बेटी व खुद के नाम संयुक्त लॉकर से 14 लाख कुल 59 लाख रूपए बरामद। – 2 मई को 3 लॉकर की तलाशी ली गई। इसमें प्रत्येक लॉकर में 15-15 लाख,कुल 45 लाख रुपए बरामद किए गए। 16 बैंक अकाउंटों का विवरण। – 30 अप्रैल को आरोपी के बैंक लॉकर से 5 लाख कैश, बीमा पॉलिसी प्रीमियम के 5 लाख के दस्तावेज, 5 लाख के सोने के गहने और 361 चांदी के सिक्के मिले। – 28 अप्रैल को ट्रेप कार्रवाई के बाद हाउस सर्च के दौरान 41 लाख की एफडी के दस्तावेज, दो प्लॉट, दो चौपहिया, एक दोपहिया वाहन,ढाई लाख की ज्वेलरी, बेटी की मेडिकल एजुकेशन के लिए खर्च की गई 20 लाख की फीस की रसीदें, बेटे के नाम रेडीमेड शोरूम में पार्टनरशिप के दस्तावेज मिले।