Site icon Raj Daily News

घोड़ा पछाड़ नदी की पुलिया पर जलभराव:कार समेत बहे पिता-पुत्र, सूझबूझ से बची जान; लोडर मशीन से निकाली कार

बूंदी के नमाना क्षेत्र में घोड़ा पछाड़ नदी पर बनी श्यामू पुलिया पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। राजू मीणा (40) अपने 10 वर्षीय बेटे कुणाल के साथ श्यामू गांव में बहन से मिलकर लौट रहे थे। पुलिया पर दो फीट पानी बह रहा था। बिना सुरक्षा गार्ड वाली पुलिया पर कार का अगला पहिया नदी में चला गया। राजू ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत बेटे के साथ कार छोड़ दी। दोनों के बाहर निकलते ही कार 15 फीट गहरे पानी में डूब गई। पिता-पुत्र पैदल चलकर श्यामू गांव में बहनोई राधेश्याम मीणा के घर पहुंचे। अगली सुबह ग्रामीणों की मदद से लोडर मशीन के जरिए कार को बाहर निकाला गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि दो साल पहले पुलिया को ऊंचा करने की मंजूरी मिली थी, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से काम अधूरा है। बरसात में यहां पानी भरने से हादसों का खतरा बना रहता है। दो दिन तक तीन गांव टापू में तब्दील रहे। रविवार को ही रास्ता खुला है। पुलिया पर अभी भी डेढ़ फीट पानी बह रहा है।

Exit mobile version