whatsapp image 2024 07 23 at 71509 pm 1721742383 8S3g1S

गार्ड को बंधक बनाकर चंदन के पेड़ चोरी करने वाले गैंग के 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों से चोरी किए गए चंदन के पेड़ का हिस्सा और घटना में उपयोग लिया गया वाहन भी बरामद किया गया है। सूरजपोल थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया- आरोपी दिनेश पुत्र गोवर्धन निवासी बावड़ी दरवाजा निकुम्भ चित्तौड़गढ़ और यूसुफ खान पुत्र मुन्ने खान निवासी निकुम्भ चितौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिनेश के खिलाफ चोरी के 5 मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी ने बताया- प्रार्थी दशरथ सोनी पिता चांदमल सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह और उसका सहकर्मी राजकुमार कुमावत दोनों 16 जुलाई 2024 की रात गुलाबबाग में ड्यूटी पर थे। रात करीब 3:20 बजे गुलाबबाग में 6 अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और धारदार हथियार की नोक पर बंधक बनाकर डराया-धमकाया। आरोपियों ने गार्ड को बंधक बनाकर गुलाबबाग के पीछे की तरफ ले जाकर बैठा दिया। बाकी आरोपी गुलाबबाग में चंदन के पेड़ काटते रहे। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों के तलाश शुरू की। पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिनमें 6 आरोपियों की पहचान की गई। इनमें 4 आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।

By

Leave a Reply