बूंदी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जवाहर सागर डैम में पानी की भारी आवक के चलते बुधवार को पांच गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। जवाहर सागर डैम से 1,38,750 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पनबिजलीघर से बिजली उत्पादन के दौरान 3,885 क्यूसेक पानी निकाला गया। बांध में 1,42,645 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा है। बांध की पूर्ण भराव क्षमता 980 फीट है। कोटा बैराज के आठ गेट खोलकर एक लाख 40 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। नदी में पानी का स्तर बढ़ने से रोटेदा मंडावरा पुलिया डूब गई है। इससे दोनों ओर से आवाजाही बाधित हो गया है। प्रशासन ने नदी किनारे स्थित गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। सुबह आठ बजे डैम के दो गेट खोले गए थे। बाद में पानी की लगातार आवक के कारण तीन और गेट खोलने पड़े।